हम एक ऐसे दौर में हैं जब दुनिया के कम से कम दो मोर्चों पर तो खुलकर युद्ध चल रहे हैं और कुछ मोर्चों पर युद्ध के कभी भी शुरू हो जाने का अंदेशा बना हुआ है. इन सभी में दुनिया की महाशक्तियां एक दूसरे के ख़िलाफ़ खड़ी दिख रही हैं. ऐसे में दुनिया की तीन महाशक्तियों पर सबकी निगाह रहती है. अमेरिका, रूस और चीन जिनके आपसी हित इन सभी मोर्चों पर टकरा रहे हैं. इन हालात में अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक रिपोर्ट बता रही है कि अमेरिका के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती रूस नहीं बल्कि चीन का विस्तारवादी रवैया है.