Fauja Singh Death: मशहूर धावक फौजा सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई | Shubhankar Mishra

  • 10:07
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

Fauja Singh Death: मशहूर धावक फौजा सिंह की भी इसी तरह के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वो 114 साल के थे और उनका जन्म वर्ष 1911 में पंजाब के जालंधर में हुआ था। उन्होंने दोनों विश्व युद्ध देखे, भारत की आज़ादी का आंदोलन देखा, देश की आज़ादी देखी। बंटवारा देखा। संविधान को लागू होते हुए देखा। भारत-पाकिस्तान के सभी युद्ध देखे। भारत में बदलते हुए समय और सरकारों को देखा। और यहां तक जीतेजी उन्हें अपने बेटों की मौत को भी देखना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 114 साल की उम्र में उनकी मौत एक सड़क हादसे में होगी और वो भी ऐसा सड़क हादसा जिसे टाला जा सकता था।