Samastipur Snake Mela: नागपंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न विषहरी मैया के मंदिर में पूजा एवं मेले का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विभिन्न मैया के मंदिरों में भगत द्वारा सांपों के प्रदर्शन किया गया. भगत समेत उनके सहयोगियों द्वारा एक से बढ़कर एक किस्म के सांपों को पकड़ कर एकत्रित किया गया.