Prashant Kishor on Lalu Yada, Nitish Kumar: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "...बिहार में 60% से ज्यादा लोग बदलाव, शिक्षा-रोजगार और एक नई व्यवस्था चाहते हैं... राजद को यहां वोट इसलिए मिलते हैं क्योंकि भाजपा को मुसलमान वोट नहीं मिलते। कांग्रेस का यहां कोई वजूद नहीं है, AIMIM हैदराबाद की पार्टी है... इन दलों का कोई अस्तित्व नहीं है। बिहार में केवल जदयू, राजद और भाजपा का दल है। एक गठबंधन भाजपा-राजद का है और दूसरी तरफ राजद का गठबंधन है... इसलिए बिहार की जनता के पास तीन ही विकल्प हैं। पहला यदि वे जो व्यवस्था चल रही है उसे चलाते रहना चाहते हैं तो नीतीश-भाजपा को वोट दें, दूसरा कि यदि आप इस व्यवस्था से परेशान हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं या तो आप राजद का जंगलराज, अपराध, बदमाशी वाले राज को वापस लेकर आएं या फिर आप एक ईमानदार और सशक्त प्रयास के साथ जुड़िए।"