UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। सिर्फ एक मोबाइल रील और एक थप्पड़ ने राधा की जान ले ली राधा सिर्फ 20 साल की थी, जिसने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था और अब वही शादी एक त्रासदी में बदल गई। अब सवाल है कि कैसे..मामला कुछ ऐसा है कि शनिवार की शाम राधा का पति प्रेम प्रकाश खेत से लौटकर बाथरूम में नहाने गया। वह अपनी पत्नी राधा से तौलिया लाने को कहता रहा, लेकिन राधा बिस्तर पर लेटी मोबाइल पर रील्स में डूबी रही। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब प्रेम बाथरूम से बाहर आया और देखा कि राधा अब भी मोबाइल में व्यस्त है..तो गुस्से में आकर उसने उसे थप्पड़ मार दिया। लेकिन उसे क्या पता था कि ये एक थप्पड़ उसकी जिंदगी ही तहस-नहस कर देगा।