उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव ब्लू शीप पर ख़तरा मंडरा रहा है. इन ब्लू शीप्स में एक ऐसी बीमारी पाई गई है जिसकी वजह से उनकी आंखें ख़त्म हो रही हैं. इस बीमारी की वजह से पहले उनकी आंखों में एक सफेद झिल्ली बनती है जिसके बाद आंखें लाल होकर फूल जाती हैं और फिर बाहर गिर जाती हैं. इसकी वजह से नौ ब्लू शीप्स के अंधे हो जाने की जानकारी मिली है. गंगोत्री नेशनल पार्क में थलयसागर पर्वत और जोगिन पर्वत के बेस कैंप केदार ताल के आसपास ये ब्लू शीप एक पर्वतारोही दल को मिलीं. ये पर्वतारोही दल एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी के सिलसिले में इस इलाके में था. ये ब्लू शीप 14 हज़ार से 15 हज़ार फीट की ऊंचाई पर मिलीं. इन्हें देखते ही पर्वतारोही दल ने गंगोत्री नेशनल पार्क के वन अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. लेकिन इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की गई इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. ब्लू शीप्स में अगर ये एक संक्रामक रोग है तो इससे वहां के बाकी वन्यजीवों पर भी ख़तरा मंडरा रहा है.