उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में आंखों के गंभीर संक्रमण का शिकार बनीं ब्लू शीप क्या अब भी उस संक्रमण से जूझ रही हैं.एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि एक साल गुज़र जाने के बाद भी इस मामले में उत्तराखंड वन विभाग कुछ ख़ास नहीं कर पाया है. पिछले साल सितंबर में ऐसी कई ब्लू शीप 15 हज़ार फीट ऊंचे केदारताल में देखी गई थीं जिनकी आंखें लाल होकर बाहर गिर रही थीं.इसके बाद इस साल मई में भी वाइल्ड लाइफ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की एक टीम को गंगोत्री के पास भोजबासा में ऐसे कुछ ब्लू शीप मिले जिनकी आंखों में संक्रमण दिखा.इसकी जानकारी तुरंत उत्तराखंड वन विभाग को दी गई.