NDTV की खबर का असर, उत्तराखंड सरकार ने माना- हिमालयन ब्लू शीप की आंखों में है इंफेक्शन

  • 7:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2018
आखिरकार उत्तराखंड सरकार को एनजीटी को दिए हलफनामे में मानना ही पड़ा कि हिमालयन ब्लू शीप की आंखों में इंफेक्शन है. ऐसी सात ब्लू शीप उत्तराखंड वन विभाग और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को गोमुख के आसपास मिली हैं, लेकिन वन विभाग कह रहा है कि उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है. एनजीटी में ये याचिका हमारी खबर के बाद दाखिल हुई है. पहले वन विभाग ने इस बात से इनकार किया था कि हिमालयन ब्लू शीप की आंखों में कोई इंफेक्शन है.

संबंधित वीडियो