आखिरकार उत्तराखंड सरकार को एनजीटी को दिए हलफनामे में मानना ही पड़ा कि हिमालयन ब्लू शीप की आंखों में इंफेक्शन है. ऐसी सात ब्लू शीप उत्तराखंड वन विभाग और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को गोमुख के आसपास मिली हैं, लेकिन वन विभाग कह रहा है कि उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है. एनजीटी में ये याचिका हमारी खबर के बाद दाखिल हुई है. पहले वन विभाग ने इस बात से इनकार किया था कि हिमालयन ब्लू शीप की आंखों में कोई इंफेक्शन है.