गंगोत्री नेशनल पार्क का मामला : ब्लू शीप अंधी क्यों हो रही हैं ?

  • 11:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2017
उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में ब्लू शीप की आंखों में एक गंभीर बीमारी के मामले में उत्तराखंड वन विभाग ने जानकारी मिलने के ढाई महीने बाद अभी तक कुछ ख़ास नहीं किया है. एक पर्वतारोही दल को ऐसी नौ ब्लू शीप दिखीं जो एक ऐसी बीमारी की शिकार थीं, जिससे इनकी आंखें लाल होकर सूज रही थीं और फिर गल कर बाहर गिर रही थीं. पर्वतारोही दल ने उत्तराखंड वन विभाग को इस मामले की जानकारी 9 सितंबर को ही दे दी थी, लेकिन ढाई महीने बाद जाकर वन विभाग ने अपनी एक टीम गंगोत्री नेशनल पार्क में भेजी. ये टीम भी पीड़ित ब्लू शीप का सैंपल नहीं ला पाई. इस मामले में वन विभाग की लापरवाही कई बेज़ुबान जानवरों पर भारी पड़ सकती है. इसी पर हमारी ये फॉलो अप रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो