उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान में नजर आया हिम तेंदुआ

  • 1:10
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2022
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में शनिवार को एक हिम तेंदुआ देखा गया है. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र उत्तरकाशी जिले में बनाया गया था. अन्य लुप्तप्राय वन्यजीवों जैसे उड़ने वाली गिलहरी, यूरेशियन लिंक्स (जंगली बिल्लियाँ), और जंगली कुत्तों को राज्य में कई बार देखा गया है.  (Video Credit: ANI)