उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में शनिवार को एक हिम तेंदुआ देखा गया है. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र उत्तरकाशी जिले में बनाया गया था. अन्य लुप्तप्राय वन्यजीवों जैसे उड़ने वाली गिलहरी, यूरेशियन लिंक्स (जंगली बिल्लियाँ), और जंगली कुत्तों को राज्य में कई बार देखा गया है. (Video Credit: ANI)