उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में हिमालयन ब्लू शीप की आंखों में जानलेवा वायरल इनफेक्शन को लेकर एक बार फिर सरकार के ढुलमुल रवैये की बात सामने आई है, जो इस गंभीर समस्या को लेकर सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले में सरकार ने एनजीटी में दाखिल किए अपने हलफनामे में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का एलान तो किया है लेकिन इस उच्च स्तरीय एक्शन टीम के प्रमुख उत्तराखंड के चीफ़ वाइल्ड लाइफ़ वार्डन डीवीएस खाती को ही बनाया गया है. जबकि यही चीफ़ वाइल्डलाइफ़ वॉर्डन डीवीएस खाती पहले तो ब्लू शीप की आंखों में इनफेक्शन की ख़बर को झूठी बताते रहे और बात में सबूत मिलने पर भी कोई खास कार्रवाई नहीं की गई.