Syria में Bashar Al Assad सरकार के पतन, विद्रोही गुट के कब्जे के बाद शांति कब होगी बहाल? | Civil War

  • 20:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2024

Watan Ke Rakhwale: सीरिया में असद सरकार का पतन हो गया है । अब सीरिया की सत्ता हयात तहरीर-अल-शाम नाम के विद्रोही गुट के हाथों में है । असद सरकार के पतन होते ही इज़रायल और तुर्की ने सीरिया पर हमले शुरू कर दिए है । ईरान और रूस के कमजोर पड़ते ही अमेरिका और इजरायल समेत पश्चिमी देशों की मदद से विद्रोही गुट ने असद सरकार को उखाड़ फेंका । अभी सीरिया में डर का माहौल है । पता नही अब क्या होगा? लाखों लोग जो विस्थापित है वह फिर से लौट पाएंगे या नहीं? क्या सीरिया का गौरवशाली इतिहास फिर से लौट पाएगा? सीरिया में असद सरकार का पतन और विद्रोही गुट के कब्जे पर सीरिया के पत्रकार Dr. waiel S H Awwad से Rajeev Ranjan की खास बातचीत

संबंधित वीडियो