India VS England Test Series: बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च पारी खेलने में कामयाब रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 387 गेदों का सामना किया. इस बीच 69.51 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाने में कामयाब रहे. इसी बीच ये जानते हैं कि Shubman Gill के Career को रचने में क्या रही बचपन के कोच Karsan Ghavri की भूमिका #ShubmanGill #INDvsENG #TeamIndia #CricketRecords #KarsanGhavri