Kanwar Yatra Dhaba Controversy: ठीक सात दिन बाद...यानी 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है...लेकिन कांवड़ यात्रा से पहले जो खबरें आ रही हैं...उनकी वजह से विवाद शुरू हो गया है... पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ संगठनों ने कांवड़ मार्ग पर होटलों और ढाबों में पहचान का अभियान शुरू कर दिया है...यानी ये संगठन अपने स्तर पर इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि... कांवड़ मार्ग में मौजूद ढाबों में काम करने वाले लोग हिंदू हैं या मुसलमान? आखिर सच्चाई क्या है? NDTV की टीम इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पहुंची मुजफ्फरनगर...देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.