UP Politics: उत्तरप्रदेश में असेंबली इलेक्शन के लिए राजनीतिक दलों की रणनीति सामने आने लगी है। समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल मे अपने अभियान की शुरूआत कर दी है। समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव आजमगढ़ में थे। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में गृहप्रवेश किया। जिसे उन्होंने नाम दिया है PDA भवन। जैसा कि आप सबलोग जानते हैं कि PDA अखिलेश यादव का बड़ा पोलिटिकल प्लान है। लोकसभा चुनाव में उन्हें इससे काफी फायदा हुआ है। अब विधानसभा चुनाव में भी वो इसे अपना ट्रंप कार्ड बना रहे हैं। लेकिन क्या पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक य़ानि PDA के चक्कर में सवर्ण वोट उनसे दूर जा रहे हैं? आजमगढ़ में कल ब्राह्मणों ने अखिलेश के विरोध में काले झंडे लगाए। यूपी की राजनीति में अखिलेश की स्थिति को समझने के लिए हमने एक रिपोर्ट तैयार की है।