Vijay Mallya Lalit Modi Party Video: मजे तो ललित मोदी और उनके ‘अच्छे दोस्त' विजय माल्या कर रहे हैं. दोनों का एक वीडियो वायरल है जिसमें दोनों लंदन की एक भव्य पार्टी में मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों पार्टी में लुत्फ उठाते हुए कैरिओकी परफॉर्मेंस दे रहे हैं जिसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक चलता है और दोनों माइक पकड़कर गाना गा रहे हैं. ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों फ्रैंक सिनात्रा का फेमस गाना "माई वे" गाते दिख रहे हैं. आसपास मेहमानों की भीड़ लगी थी और ललित मोदी के अनुसार यह उनकी हर साल आयोजित होने वाली समर पार्टी थी.