Kathavachak Controversy: Akhilesh Yadav की सियासी भूल से ब्राह्मण नाराज हो गए? | News@8 |UP Politics

  • 16:37
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

UP Politics: उत्तर प्रदेश में करीब 1 साल 10 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं... बीजेपी हो... समाजवादी पार्टी हो... बीएसपी हो... या कांग्रेस... तमाम पार्टियां चुनावी रणनीति बना रही हैं... समाज के हर तबके को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं... समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव फिलहाल इटावा कांड को मुद्दा बनाकर आगे बढ़ रहे हैं... इसी के सहारे वो अपनी पीडीए वाली रणनीति को धार भी दे रहे हैं... लेकिन सवाल ये है कि ये मुद्दा समाजवादी पार्टी को फायदा पहुंचाएगा या बैकफायर कर जाएगा... आज़मगढ़ में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अखिलेश के खिलाफ जिस तरह काले झंडे लहराए... उससे तो यही सवाल उठ रहा है... रिपोर्ट देखिए... |  

संबंधित वीडियो