NDTV Election Cafe: औवैसी की पार्टी AIMIM की बिहार यूनिट ने राजद ,कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है । RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि ओवैसी का बेस हैदराबाद है । उन्हें बिहार में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए । साफ है कि महागठबंधन में AIMIM को शामिल करना कितना मुश्किल है ? क्या ये गठबंधन संभव है ? क्या महागठबंधन को AIMIM की जरुरत है ? बिहार के मुस्लिम मतदाताओं का रुझान किधर है ? मुस्लिम समाज किन मुद्दों पर वोट करेगा ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा