Uttarakhand में Monsoon और Kanwar Yatra एक साथ, कैसे निपटेगी SDRF? Commandant ने बताया पूरा प्लान

  • 5:00
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून सीजन में बारिश ने आफत मचाये हुए है और 11 जुलाई से कावड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है ऐसे में SDRF की तैनाती बढ़ाई गई है SDRF कमांडेंट अपर्ण यदुवंशी ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि राज्य में SDRF की हर जगह तैनाती की गई है । SDRF कमांडेंट ने बताया कि संभावित बाढ़ क्षेत्र और आपदा क्षेत्रों में sdrf के जवान तैनात है इसके साथ ही कावड़ सीजन के लिए हरिद्वार के 8 जगहों में sdrf के जवान ,लाइफ जैकेट ,राफ्ट्स,ओर अन्य साजो सामान के साथ है 

संबंधित वीडियो