Italy Gas Depot Explosion: इटली की राजधानी रोम के एक गैस डिपो में भीषण ब्लास्ट हुआ है। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट के बाद आग का एक बड़ा गोला आसमान में दिखाई दिया। ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि 300 मीटर दूर तक मलबा बिखर गया। खबरों मुताबिक यहां एक के बाद एक दो धमाके हुए। पहले विस्फोट से पहले गैस की गंध आ रही थी। ब्लास्ट के बाद लोगों को घरों से निकाला गया है। इसके अलावा सभी वाहन चालकों को भी हटाया गया मौके पर कई फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तैनात किया गया