Baba Ramdev on Baba Bageshwa: बाबा रामदेव ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कथावाचक विवाद पर अपनी राय रखी. आपको बता दें कि यूपी में कथावाचकों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कथावाचक मुकुट मणि यादव के साथ मारपीट की गई थी. इसी मामले पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि इसमें कई प्रकार के झूठ फैलाए जा रहे हैं और लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर वाले बाबा भी आधी बात को लेकर टिप्पणी करने में लग गए। रामदेव ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और न्याय का काम न्याय करे, पुलिस का काम पुलिस करे।