Waqf Act News: नमाजवाद कह के समाजवाद पर टारगेट...NDTV के साथ Exclusive बातचीत में बोले Manoj Jha

Etawah Yadav Kathavachak | Waqf Act News: आरजेडी के प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा सदस्‍य मनोज झा ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल का माहौल है. वक्‍फ को लेकर NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मनोज झा ने बीजेपी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी 'समाजवाद नहीं, नमाजवाद' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. संविधान के आर्टिकल्‍स का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा कि आपको (BJP को) ये जानना चाहिए कि संविधान में सेक्‍युलरिज्‍म और सोशलिज्‍म कब और कैसे जोड़ा गया. दरअसल, आरजेडी ने पटना में कहा था कि वक्‍फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे. इस पर बीजेपी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये समाजवाद नहीं, नमाजवाद है.

संबंधित वीडियो