Tejashwi Yadav on Bihar Elections: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और हर पार्टी ने इन चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को इस बार चुनावों में काफी उम्मीदें हैं. वह राज्य के उप-मुख्यमंत्री भी रहे हैं और ऐसे में उन पर सबकी नजरें लगी हैं. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी के बारे में भी खुलकर बात की है. NDTV को दिए एक खास इंटरव्यू में तेजस्वी ने चुनावों पर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.