Tejashwi Yadav On Nitish Government: 'नीतीश सरकार का न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप है'

  • 5:06
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2025

Tejashwi Yadav On Nitish Government: तेजस्‍वी ने उन वादों के बारे में भी बताया जो घोषणा पत्र का हिस्‍सा हो सकते हैं. तेजस्‍वी ने जितने भी वादों का जिक्र किया चाहे वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने से लेकर महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात हो, उनके हर ऐलान को सरकार लागू करती जा रही है. जब तेजस्‍वी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'अभी तक कुछ भी लागू नहीं हुआ है और सिर्फ हमने जो घोषणाएं की हैं, उसे इस 'नकलची' सरकार ने चुराया है. नीतीश सरकार का न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप है. तेजस्‍वी आगे है और सरकार पीछे है.'