Assam Beef Ban: असम में बीफ बैन सख्ती से लागू किया जा रहा है. असम पुलिस ने इसे लेकर एक बड़ा राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है. बीफ बेचने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. असम में 2021 में ही बीफ पर बैन लगा दिया गया था. पिछले महीने एक मंदिर के पास बीफ मिलने के बाद तनाव हो गया था. अब असम पुलिस ने बीफ की गैरकानूनी बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया है. #Assam #BeefBan #AssamBeefBan