Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा...ये वो नाम है...जिसकी हरकतों ने हैरान कर दिया है....उसके ऊपर छेड़छाढ़ से लेकर रेप तक के संगीन आरोप लगे हैं...अब उसके पुराने दोस्त और जानकार भी सामने आ रहे हैं....जो ये बता रहे हैं कि उसकी दहशत कॉलेज में काफ़ी पहले से चली आ रही थी...ऐसी ही एक दोस्त ने एनडीटीवी से बातचीत में हैरतअंगेज़ खुलासे किए हैं....