NDTV Khabar

पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले दो चरणों में एक चौथाई उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

 Share

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly election)के पहले दो चरणों में मुख्य राजनीतिक दलों ने जो उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें एक चौथाई आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. एडीआर-इलेक्शन वॉच (ADR Election Watch Report) की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 362 प्रत्याशियों में से 91 दागी हैं. इन प्रत्याशियों (Criminal Background Candidate)ने अपने हलफनामे में आपराधिक मुकदमों का जिक्र किया है. इसमें सबसे ज्यादा CPM के 56 फीसदी, BJP के 42 फीसदी और TMC के 35 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. एडीआर के प्रोफेसर जगदीश छोकड़ का कहनाहै कि हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यही ट्रेंड देखा जा रहा है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com