Weather Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर और गुजरात के राजकोट में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। जबलपुर में पर्यट नदी उफान पर है, जहां ड्राइवर की लापरवाही के चलते गैस सिलेंडरों से भरा एक पूरा ट्रक नदी के तेज बहाव में बह गया। ये खौफनाक तस्वीरें जबलपुर की हैं, जहां ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। मौसम विभाग ने जबलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुजरात के राजकोट में भी मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। अंडरपास और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखिए दोनों शहरों से बारिश और बाढ़ की ये हैरान कर देने वाली तस्वीरें।