Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी इलाके में यमुना नदी में बनी झील को जब प्रशासन नहीं खोल पाया तो बीती रात ख़ुद यमुना नदी ने एक झटके में इस झील को तोड़ दिया. इससे झील का पानी सुबह होते होते काफ़ी कम हो गया. ये झील आसपास के रिहायशी इलाके को डुबा चुकी थी जिससे नाराज़ स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमारे सहयोगी किशोर रावत स्यानाचट्टी में हैं जहां उन्होंने ताज़ा हालात पर ये रिपोर्ट भेजी