Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक महिला की जलने से मौत हो गई। आरोप है कि उनसे ससुराल वालों ने दहेज के लालच में निक्की नाम की महिला को जलाकर मार दिया। ये घटना 21 अगस्त की है जब झुलसी हुई महिला को नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका निक्की की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पति विपिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। अन्य परिजनों की पुलिस तलाश कर रही है।