न्यूयॉर्क की सड़कों पर छिड़ी है एक अनोखी जंग! शहर की 'अंधेरी फौज' यानी चूहों के खिलाफ अब उतर चुके हैं हाई-टेक हथियार। क्या डिजिटल मैपिंग और रैट-ट्रैकर ऐप इस आतंक को खत्म कर पाएंगे? देखिए न्यूयॉर्क की इस लड़ाई की पूरी कहानी।