मध्यप्रदेश के सबसे पुराने और ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े महिला और बाल अस्पताल कमला राजा चिकित्सालय (Kamla Raja Hospital) में चूहों के आतंक से मरीज और तीमारदार परेशान हैं। हालत ये है कि यहां के वार्डों में चूहे झुंड में घूमते रहते हैं जिसके चलते मरीज और नवजात बच्चों को उनसे बचाने के लिए रात रात भर जागकर कड़ी निगरानी करनी पड़ती है। कई बार तो चूहे मरीज और उनके अटेंडेंट को काट भी चुके हैं। अस्पताल में चूहों के आतंक का एक वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक वार्ड में बड़ी संख्या में चूहे आराम से घूम रहे हैं और लोग उससे बचने की कोशिश कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन इस पर कुछ भी कहने से बच रहा है।