पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब और रॉबर्ट थुरमन से की मुलाकात

पीएम मोदी (PM Modi) ने 21 जून को न्यूयॉर्क, अमेरिका में निबंधकार और स्टेडिशियन प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब (Nassim Nicholas Taleb) से मुलाकात की. प्रोफेसर तालेब वर्तमान में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में रिस्क इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं. पीएम मोदी ने लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थरमन से भी मुलाकात की. 

संबंधित वीडियो