एनडीटीवी के कार्यक्रम जय जवान के दिवाली विशेष में भारतीय सशस्त्र बलों को हमारा सलाम. कार्यक्रम के दौरान अभिनेता विजय देवरकोंडा ने चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया. राइफल चलाने से लेकर केमिकल वारफेयर ड्रिल और नाइट पेट्रोलिंग से बोट राइड के जरिए सेना और सैनिकों को करीब से जानने का मौका मिला. देवरकोंडा ने सैनिकों के साथ रस्साकशी में भाग लिया और उनके साथ विभिन्न प्रस्तुतियों में भी शिरकत की.