Salman Khan House Firing: महाराष्ट्र नियंत्रण संगठित अपराध अधिनियम (MCOCA) की एक विशेष अदालत ने अभिनेता सलमान खान के बंगले पर 2024 में हुई फायरिंग से जुड़े मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. इनमें शूटर विक्की कुमार गुप्ता और सागर कुमार पाल का नाम शामिल है. इनके साथ ही सोनू कुमार बिश्नोई,मोहम्मद रफीक सरदार चौधरी और हरपाल सिंह पर भी आरोप लगाए गए हैं. #salmankhan #galaxyapartment #bandra #firingcase #mumbaicrime #lawrencebishnoi #bollywoodnews #breakingnews #indiacrime #mcoca