Hong Kong Fire: एक साथ 7 इमारतों में आग, अग्निकांड में 44 लोगों ने गंवाई जान | Breaking News

  • 8:03
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2025

Hong Kong Fire: हांगकांग में बुधवार दोपहर को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक आवासीय इलाके में आठ ऊंची इमारतें आग की लपटों में घिर गईं. इन इमारतों के दो हजार फ्लैटों में हजारों लोग फंसे थे और चीख पुकार के बीच उन्हें निकालने की जद्दोजहद की गई, लेकिन करीब 44 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं. जांच एजेंसियों ने इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन सवाल है कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ. #hongkong #fire #taipo #highrise #breakingnews #china #xijinping #johnlee #tragedy #disaster #rescue

संबंधित वीडियो