गाँव की सिलाई स्कूल दीदी अब सिर्फ़ सिलाई नहीं सिखातीं, बल्कि पंचायत में हिस्सा लेती हैं, झगड़े सुलझाती हैं और समाज बदल रही हैं। देखिए कैसे उषा सिलाई स्कूल ने हजारों महिलाओं को स्किल के साथ-साथ लीडरशिप और आत्मविश्वास दिया है। एक सिलाई मशीन ने कैसे बदल दी पूरी ज़िंदगी!