Delhi Illegel Mobile Phones Factory: दिल्ली के करोल बाग इलाके में पुलिस ने एक ऐसी अवैध मोबाइल असेंबलिंग और आईएमईआई (IMEI) नंबर बदलने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है, जो पिछले दो साल से चोरी, लूट, साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन तैयार कर रही थी. ऑपरेशन 'CYBERHAWK' के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1826 तैयार और आधे-तैयार मोबाइल फोन, लैपटॉप, विशेष सॉफ्टवेयर, IMEI स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल बरामद किए हैं. #karolbagh #delhinews #illegalmobile #fakefactory #policeraid #breakingnews #indiacrime #counterfeit #mobilescam #delhipolice