उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें एक छात्र अपने शिक्षक को गोली मारता नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक, 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक पर तीन राउंड फायरिंग की. शिक्षक को लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पिस्तौल को जब्त कर लिया है और एक नाबालिग छात्र को पकड़ा है.