उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जनपद में स्कूली की मिनी बस पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुटी है. इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ये मामला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल एस आर एस की मिनी बस को निशाना बनाया. बस पर उस वक्त फायरिंग की गई जब वह नगला माफी गांव से बच्चों को स्कूल लेकर आ रही थी.