Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश में कफ़ सीरप से 23 मौतों के बीच देश की सबसे बड़ी लेखा एजेंसी CAG ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित कई दवाओं की बार-बार ख़रीद की गई। CAG ने कहा — ये ‘सामान्य नहीं बल्कि आपराधिक लापरवाही’ है। उधर, कोल्ड्रिफ़ सीरप बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन गोविंदन रंगनाथन को छिंदवाड़ा लाया गया है।