Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान आखिर थमता दिख रहा है। मोदी के ‘हनुमान’ कहे जाने वाले चिराग पासवान अब मान गए हैं। बीते चार दिनों में लगातार मुलाकातों का दौर चला — 7 अक्टूबर को दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने चिराग से मुलाकात की, उसी दिन पटना में मंगल पांडेय मिले। 8 अक्टूबर को फिर पटना में बैठक हुई, 9 अक्टूबर को दिल्ली में नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान ने बातचीत की। कल नित्यानंद राय चिराग की मां से भी मिले और आज यानी 10 अक्टूबर को फिर चिराग से मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक, अब चिराग 25 से 26 सीटों पर मान गए हैं। एनडीए के भीतर सियासी समीकरण अब तय होते नज़र आ रहे हैं।