Kabul में धमाके, Delhi में Taliban! Pakistan का बदला या भारत से दोस्ती की सज़ा? | Amir Khan Muttaqi

  • 5:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2025

जिस वक्त तालिबान का विदेश मंत्री दिल्ली में भारत से रिश्ते सुधारने पहुंचा था, ठीक उसी वक्त काबुल सीरियल धमाकों से दहल गया. शक की सुई सीधे पाकिस्तान पर है, जिसने TTP आतंकियों को पनाह देने के लिए तालिबान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस वीडियो में समझिए: काबुल में हुए धमाकों की पूरी कहानी क्या है? तालिबान की भारत यात्रा से पाकिस्तान क्यों चिढ़ा हुआ है? क्या इन धमाकों के पीछे सच में पाकिस्तान का हाथ है? TTP को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में क्यों ठनी है? इस पूरे जियोपॉलिटिकल खेल का भारत पर क्या असर पड़ेगा? पूरी पड़ताल देखिए सिद्धार्थ प्रकाश के साथ. 

संबंधित वीडियो