UP Crime News: योगी सरकार ने राज्य के कई जिलों में उन अपराधियों के खिलाफ सख़्त अभियान शुरू किया है जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के मौसम में कानून व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्राउंड पर रहें और सुनिश्चित करें कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर सख़्ती बरती जाए। सरकार का यह अभियान राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।