Bihar Election 2025: भोजपुरी एक्टर और नेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच तलाक का मामला चल रहा है। इस बीच ज्योति की प्रशांत किशोर से मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। पवन सिंह ने ज्योति पर टिकट के लिए ड्रामा करने का आरोप लगाया है, जबकि ज्योति ने कहा कि उनकी PK से मुलाकात सियासी नहीं थी, बल्कि अपने साथ हुए अन्याय को लेकर उन्होंने बात की। दूसरी ओर PK ने भी कहा कि मुलाकात में चुनाव या टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। बताया जा रहा है कि पवन सिंह की NDA में दोबारा एंट्री के बाद घमासान और बढ़ गया है। अटकलें हैं कि पवन सिंह आरा या काराकाट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि ज्योति जनसुराज पार्टी से मैदान में उतर सकती हैं। बिहार की सियासत में ये मामला अब नया मोड़ लेता दिख रहा है।