Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है और सियासी मोर्चे पर एक साथ चार बड़े डेवलपमेंट हुए हैं। लालू परिवार 600 करोड़ के ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले के आरोपों में घिरा है — लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत परिवार के 6 सदस्य कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। वहीं तेजस्वी ‘वोट फॉर जॉब’ का दांव चल रहे हैं, जिस पर NDA नेता निशाना साध रहे हैं। इधर ‘ललबबुआ बनाम मन-जितुआ’ की बहस ने भी तूल पकड़ लिया है, जिसकी शुरुआत गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर टिप्पणी से की। दूसरी तरफ सीमांचल की सियासत में ओवैसी, प्रशांत किशोर और अब संघ आमने-सामने हैं। और सबसे अहम — NDA ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला खोज लिया है, जबकि महागठबंधन अब भी उलझा नज़र आ रहा है। बिहार की सियासत में अब हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है।