US ने वेनेजुएला पर हमला कर राष्ट्रपति Nicolás Maduro को गिरफ्तार कर लिया है। Trump ने बड़ा ऐलान किया कि US फिलहाल वेनेजुएला को 'चलाएगा'। Maduro को New York लाया गया है, जहां उन पर ड्रग्स और हथियारों के आरोप लगाए गए हैं। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति Delcy Rodríguez ने Maduro के 'अपहरण' की निंदा की और खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है। वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने Delcy को शक्तियां सौंपी हैं।