US Attack On Caracas: दुनिया में एक नई जंग शुरू हो गई है.....ये बातें ऐसे ही नहीं हैं....अमेरिका ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेज़ुएला पर हमला बोल दिया है....दोनों देशों में तनाव पहले चल रहा था....अब वेनेज़ुएला की राजधानी काराकस में सात जोरदार धमाके हुए हैं...शहर में विमान उड़ते देखे जा रहे हैं....खबरों के मुताबिक वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को भी गिरफ्तार करके ले जाया गया है...