US Attack On Venezuela | American Delta Force: अमेरिका के हमले के बाद वेनेज़ुएला में सत्ता का समीकरण बदल गया है.... राष्ट्रपति मादुरो को लेकर सबसे बड़ा सवाल....क्या यह अंत है उनके शासन का, या शुरू होने वाला है एक नया ग्लोबल खेल... अमेरिका भले ही कह रहा है कि वेनेज़ुएला में सैन्य कार्रवाई ड्रग नेटवर्क खत्म करने के लिए की गई है...लेकिन तख्तापलट के पीछे असली वजह तेल का खेल है... तो क्या है ट्रंप को ऑपरेशन 30 मिनट और क्या है तख्तापलट के पीछे की इनसाइट स्टोरी... हम आपको 10 कहानियों के जरिये वेनेजुएला संकट की हर खबर बताएंगे...।